November 14, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

पुलिस स्मृति दिवस सीएम धामी ने कहा- नई चुनौतियों के लिए कार्ययोजना बनानी होगी


पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों ने परेड की। इस दौरान सीएम धामी जवानों का हौसला बढ़ाने पहंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों के लिए कार्ययोजना बनानी होगी। साइबर क्राइम और नशे के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाने हैं।

पुलिस को इस और ज़्यादा सजग रहने की ज़रूरत है। पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष होना होना। कहा कि गृह मंत्रालय और साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम करना होगा।

प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है। महिला और बच्चों के ख़िलाफ़ हुए अपराध में 95 फ़ीसदी कार्रवाई हुई है। पुलिस के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। और सरकार आगे भी इस पर काम करती रहेगी।

सीएम धामी ने इस दौरान आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में सौ करोड़ रुपये जारी किए ने की घोषणा की। बताया कि पोष्टिक आहार भत्ता में भी सौ रुपये बढ़ोत्तरी की गई। इसके  अलावा वर्दी भत्ताे  3500 किया गया  है। साथ ही नौ हजार फीट से ऊपर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए दो सौ से बढ़ाकर तीन सौ रुपये प्रतिदिन किया गया है।


news

You may have missed