May 14, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण

देहरादून

 

*घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गए 02 मोबाइल फोन हुए बरामद*

 

*कोतवाली पटेलनगर*

 

दिनांक- 12/05/2025 को वादी श्री सपनिल रावत पुत्र स्व0 श्री रमेश रावत निवासी 167/1 बहुगुणा कालोनी कारगी, थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05-05-2025 की रात्रि मे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में घुसकर उनके घर से 02 मोबाइल फोन मोटोरोला तथा सैमसंग कंपनी के चोरी कर लिए है, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-210/2025 धारा-305(A)/331(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना में शामिल सन्दिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आज दिनांक 14-05-2025 को मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त सत्यम उर्फ चिरवा पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम कोहनिमा, थाना बलराम पुर, जनपद गोंडा, उत्तर प्रदेश, उम्र- 22 वर्ष को वेद सिटी जाने वाले कच्चे मार्ग से चोरी के 02 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त मोबाइल फोनों को रात्रि के समय बहुगुणा कालोनी कारगी मे एक घर के अन्दर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

 

सत्यम उर्फ चिरवा पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम कोहनिमा, थाना बलराम पुर, जनपद गोंडा, उत्तर प्रदेश, उम्र- 20 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण :-*

 

 

1- एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी

2- एक मोबाइल फोन मोटरोला कम्पनी

 

*पुलिस टीम*

 

1- म0उ0नि0 मीना रावत

2- कानि0 विपिन कुमार

3- कानि0 अरविन्द बर्त्वाल

news