April 18, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

निर्माणाधीन भवन में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

निर्माणाधीन भवन में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून

*घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

 

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चुराया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हुई बरामद*

 

*थाना नेहरू कॉलोनी*

 

दिनांक 10/11/24 को वादी आनंद पवार निवासी जोगीवाला देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि शिवालिक एवेन्यू बद्रीपुर रोड पर भारत गैस गोदाम के सामने से उनके निमार्णाधीन मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिजली के तार काटकर चोरी कर लिये हैं। वादी के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0- 359/24 धारा-305(1) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सुरागरसी पतारसी की गई तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रवि कुमार पुत्र अमर सिंह को दिनांक 20/03/25 को लावण्या फॉर्म हरिद्वार रोड के पास से चुराये हुए सामान एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

*पूछताछ का विवरण:-*

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो मूल रुप से ग्राम कंजौली थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर का निवासी है, अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में अभियुक्त का पूर्व में भी जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

रवि कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम कंजौली, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उम्र 38 वर्ष।

 

*बरामदगी :-*

 

1- एक तार का गुच्छा

2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0: यू0पी0-11-सीएल-7893

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- उ0नि0 सुनील नेगी चौकी प्रभारी जोगीवाला

2- हे0का0 सोवन सिंह

3- का0 विपिन सेमवाल

4- का0 हरीश नेगी

5- का0 रविंद्र कुमार

news