April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

धमकी देने वाले ने फेसबुक पोस्ट में लिखा-अब मुकाबला तेरी फौज व हमारे लड़कों के बीच

धमकी देने वाले ने फेसबुक पोस्ट में लिखा-अब मुकाबला तेरी फौज व हमारे लड़कों के बीच


जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर एक युवक ने अपनी फेसबुक आइडी पर ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को धमकी देते हुए अभद्रता की है।

फेसबुक में ‘अब मुकाबला तेरी फौज व हमारे लड़कों के बीच का’ लिखा पोस्ट प्रसारित होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। एसएसपी को धमकी देने वाले के पिता ने कुछ दिन पूर्व उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी कराई है।


news