September 19, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून में मेनस्ट्रीम एसयुवी कूपे बैसाल्ट कार की लांचिंग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी


देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सुभाष नगर स्थित सिट्राएन शोरूम पहुंचकर भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयुवी कूपे बैसाल्ट कार की लांचिंग की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शोरूम संचालक तथा सभी कार्मिको को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कैबिनेट मंत्री ने कार की अनवेलिंग के बाद स्वयं कार में सवार होकर इस क्षेत्र के अनुभवी कार्मिकों से कार के बारे में जानकारी प्राप्त की।

नई सिट्रोएन बैसाल्ट के बारे में शैलेष हजेला, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टेलैंटिस इंडिया ने कहा, “ग्राहर्को के आराम और वैलबींग को महत्व देने वाली कंपनी के रूप में हम भारत की पहली मेनस्ट्रीम एसयूवी कूपे पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य साफ है कि हम तेजी से विकसित होते हुए मिडसाईज्ड और कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में ज्यादा सुलभ और सॉफिस्टिकेटेड विकल्प प्रदान करना चाहते हैं। बैसाल्ट में आधुनिक, डिस्टिंक्टिव एसयूवी डिज़ाईन है, जो अतुलनीय कम्फर्ट, आधुनिक टेक्नोलॉजी, टॉप-टियर सुरक्षा, और असाधारण मूल्य प्रदान करता है, जिसके लिए सिट्रोएन मशहूर है। साथ ही, इसमें कूपे की विशालता और बहुमुखी सौंदर्य है, जो ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर देगा। बैसाल्ट की डिलीवरी पूरे देश में स्थित सिट्रोएन फ़िजिटल शोरूम्स से सितंबर, 2024 के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

इस अवसर बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, सुरेन्द्र मित्तल, एमडी मुकेश संगल, जनरल मैनेजर आरपी यादव, मोहित संगल, सीईओ मयंक अग्रवाल, एजीएम नदीम अहमद, निर्मल बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।


news

You may have missed