April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की


वहीं, मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया पटपड़गंज से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

मुस्तफाबाद सीट से इस बार आदिल खान को टिकट दिया गया है। आदिल एक न्यूज एजेंसी में रिपोर्टर रह चुके है। पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए थे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल राय के बहुत करीबी हैं। इस वक्त आदिल आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। वह आजादपुर मंडी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

त्रिलोकपुरी विधानसभा से रोहित महरोलिया का टिकट कटा। पूर्व पार्षद अंजना को टिकट दिया गया।

उम्मीदवारों की लिस्ट में शाहदरा सीट पर भाजपा से आए जितेंद्र सिंह शंटी, तिमारपुर से भाजपा से आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू का नाम शामिल।

इससे पहले पहली लिस्ट में 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।

पहली लिस्ट में छह सीटों पर दूसरे दलों से आ चुके लोगों को टिकट दिया गया था।

मुकेश गोयल, प्रवीन कुमार, प्रेम चौहान, राकेश जाटव, पुनरदीप साहनी, दिनेश भारद्वाज पार्षद हैं।

कृष्णा नगर से एसके बग्गा दो बार विधायक रहे। उन्होंने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार व पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को हराया था। पार्टी ने इस बार इनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है।

इससे पहले 21 नवंबर में जारी की गई पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पहली लिस्ट में मौजूदा तीन विधायकों का टिकट काटते हुए दूसरे दलों से आए नेताओं को प्राथमिकता मिली थी। 


news

You may have missed