November 15, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

डीएम द्वारा निर्धारित सयमयावधि अनुसार एसएनसीयू नर्सिंग स्टॉफ चयनित। 


जल्द होगा सक्रिय एसएनसीयू, आत्मनिर्भर सक्षम बनेगें अपने वारिटियर्स

जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में किए गए एसएनसीयू नर्सिंग स्टाफ हेतु आए आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न।

 

देहरादून

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से जिला चिकित्सालय का निक्कू वार्ड जल्द ही सक्रिय हो जाएगा। एसएनसीयू के लिए नर्सिंग स्टाफ की साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है, जबकि डीएम के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निक्कू वार्ड हेतु बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की पूर्व में तैनाती कर दी गई है। जिला चिकित्सालय में जल्द ही निक्कू वार्ड सक्रिय हो जाएगा, एसएनसीयू, कार्यरत निर्सिंग स्टाफ को प्रत्येक तीन माह में वेतन में 5 प्रतिशत् इंक्रीमेंट दिया जाएगा, जिससे नर्सिग स्टाफ/वारिटिंयर्स आत्मनिर्भर सक्षम बनेगें।

कार्मिकों को प्रत्येक 03 माह निक्कू वार्ड संचालित होने से जहां जिला चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव बढ़ेंगे, वही जनमानस को महंगे चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निक्कू वार्ड के लिए जिलाधिकारी ने एक डेडीकेटेड वाहन की भी व्यवस्था कर दी है जो केवल बच्चों को लाने ले जाने के ही काम आएगी, इसके लिए अनुमति दे दी गई है।

—-0—

 


news

You may have missed