April 21, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जोशीमठ स्थित चुनाव कार्यालय में उपचुनाव के दृष्टिगत आगामी चुनावी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते मंत्री गणेश जोशी।

जोशीमठ स्थित चुनाव कार्यालय में उपचुनाव के दृष्टिगत आगामी चुनावी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते मंत्री गणेश जोशी।


जोशीमठ

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जोशीमठ पहुंचकर बद्रीनाथ विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी की मौजूदगी में उप चुनाव प्रचार के तहत जोशीमठ स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव प्रचार के दृष्टिगत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा कार्यकताओं को पूर्ण निष्ठा पूर्व चुनाव प्रचार अभियान में जुटने का आव्हान किया। गौरतलब है की 8 जुलाई तक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।

 

इस अवसर पर बद्रीनाथ विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,ऋषि प्रसाद सती, मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान, पूर्व सभा सद अमित सती, नगर महामंत्री अंसुल बुजवान, महामंत्री प्रदीप नौटियाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संदीप नौटियाल, जिलामंत्री लक्ष्मण सिंह, विजय कपवाण आदि उपस्थित रहे।


news