April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

ज़रूरत हैं हिंदू संगठनों को एक होने की… बबीता सहोत्रा

ज़रूरत हैं हिंदू संगठनों को एक होने की… बबीता सहोत्रा


देहरादून/प्रेम नगर

हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार बांग्लादेश में हमारे हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं है। यातनाएं झेलनी पड़ रही है हमारी बहन बेटियों के साथ गलत व्यवहार और मुसलमान बनने पर मजबूर किया जा रहा है जान से करने के बाद भी उनके के ऊपर हथियार चलाए जा रहे हैं इस तरह का कृतज्ञ भाव हो रहा है इन सभी के चलते आक्रोश रेली 21 तारीख को होनी है।

जिसके चलते आज प्रेमनगर श्री सनातन धर्म सभा मंदिर हॉल में मंडल की बैठक वार्ड नंबर 1 2 3 शक्तिकेंद्र की बैठक कराई गई और 21 तारीख को मौन जुलूस आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए सभी को संगठित किया गया इसमें सभी धार्मिक सामाजिक राजनीति संगठन एकत्रित हुए और सभी ने मिलकर एक ही आवाज में हिंदू संगठन का नारा दिया और अपना आक्रोश व्यक्ति किया

रैली 21 तारीख को गांधी पार्क से प्रारंभ होकर घंटाघर पलटन बाजार राजा रोड होते हुए कचहरी डीएम साहब को ज्ञापन देने के बाद समाप्त होगी


news