श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई और 20 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया गया। दरअसल, सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद जोकि लंगोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।
इन्होंने कैदियों की रिहाई अनुच्छेद 370 की बहाली का एक पोस्टर लेकर जैसे ही बेल में दाखिल होने की कोशिश की कोशिश लेकर भाजपा के विधायक अपनी सीटों से उठकर आगे आगे और उनके साथ मक्का मुखी हो गई और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दियालेज पड़े।
इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, स्पीकर ने सुनील शर्मा के लिए कहा, ‘टेक योर सीट्स मैं आपकी बात सुन रहा हूं। उन्होंने श्याम लाल शर्मा से कहा कि इसे समझाइए शायद इसने यहां के नियम नहीं पड़े हैं। उन्होंने सुनील शर्मा को कहा आप कानून से ऊपर नहीं है मुझे बोलने दीजिए आप तशरीफ रखिए।
अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर हंगामा
तो फिर सुनील शर्मा ने कहा जी स्पेशल स्टेटस की बात नेशनल कॉन्फ्रेंस करती है उसके नाम पर अपने लाखों लोगों को मरवाया है नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होंगे और हंगामा शुरू हो गया।
शोरूम गुल में यह पता नहीं चल रहा था कि कौन किसे क्या कह रहा है सभी विधायक एक दूसरे की तरफ उंगलियां उठाकर और हाथ हिलाकर आरोप लगाते और आरोपी का जवाब दे रहे थे।
स्पीकर में फिर शांत करने का प्रयास करते हुए कहा प्लीज टेक योर सीट्स। फिर नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अपनी सीटों पर बैठ गए लेकिन भाजपा के विधायक फिर खड़े रहे उन्होंने कहा की कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया जाए और ना कोई रिपोर्ट किया जाए।
बीजेपी कर रही है ड्रामा: कुरैशी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद कुरैशी ने स्पीकर की अनुमति से कहा यह बीजेपी वालों कोई 370 का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है यह यहां सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं जम्मू को बर्बाद कर दिया उन्होंने यह खुद भी चाहते हैं कि 370 बहाल हो।
ये कोई मच्छी बाजार नहीं है- स्पीकर
स्पीकर ने कहा मैं कोई सख्त कदम नहीं उठाना चाहता साजन की मर्यादा का ध्यान रखा जाए यह कोई मच्छी मार्केट नहीं है। इस बार भाजपा विधायक विक्रम सिंह रंधावा स्पीकर ने कहा जो भी बेल में कूदा है उसे सदन से बाहर निकल जाए।
उधर, खुर्शीद अहमद ने नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों से कहा कि आप हमारे प्रस्ताव का समर्थन करें हमने भी कल आपका प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वोट दिया है।
More Stories
*श्री गुरु नानक देव जी के 555वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन।
उत्तराखण्ड में जल्द लागू होगा सशक्त भू-कानून- सीएम