January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जनरल विंग शिवपुरी जन कल्याण समिति द्वारा गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी *स्वतंत्रता दिवस* का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मोहल्ले में मनाया गया।

देहरादून/प्रेम नगर

जनरल विंग शिवपुरी जन कल्याण समिति द्वारा गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी *स्वतंत्रता दिवस* का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मोहल्ले में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान जी एवं स्वामी विवेकानंद नगर (मंडल अध्यक्ष) श्री राहुल चौहान जी उपस्थित रहे।

 

समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर एवं शॉल उड़ाकर स्वागत किया।

कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने ध्वजारोहण कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और समिति का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान जी ने पूर्व सैनिको को शॉल उड़ाकर सम्मान किया। श्री आदित्य चौहान जी एवं श्री राहुल चौहान जी ने समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और वीर सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए नमन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी और समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

समिति के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह खालसा ने मुख्य अतिथि और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

news