देहरादून
पुलिस अधीक्षक* महोदय, के निर्देशानुसार चौकी विधोली क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों /मजदूरों के सत्यापन हेतु टीम का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण * महोदय, *क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर * महोदय के पर्यवेक्षण में *चौकी प्रभारी बिंदौली द्वारा क्षेत्र में टीम बनाकर निवासरत बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदार/मजदूरों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 व 81पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 05 चालान धनराशि 6000/ रूपये व 01 चालान माननीय न्यायालय 10,000 रु0 के कुल 06 चालान किए गए चलानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जाएगी।
More Stories
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत छिद्दरवाला में जिला प्रशासन ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए कांग्रेस का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा पुतला दहन”. _ मकवाना
नव वर्ष पर माननीय राज्यपाल का देहरादून कैंट स्थित मीडियम आर्टिलरी रेजिमेंट का दौरा