April 18, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

चकराता, कालसी, त्यूनी और विकासनगर तहसील क्षेत्र को सैनिक कल्याण कार्यालय हर्बटपुर से जोड़ने के निर्देश देते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

 

देहरादून

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से पीबीओबार के केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने देहरादून जनपद के हर्बटपुर में स्थापित सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में तहसील के अनुसार क्षेत्र को जोड़ने का अनुरोध किया।

देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात के बाद सैनिक कल्याण मंत्री ने सैनिक कल्याण निदेशक को निर्देशित किया कि हर्बटपुर में स्थापित सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में पूर्व सैनिकों को तहसील के अनुसार जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि चकराता, कालसी, त्यूनी और विकासनगर तहसील क्षेत्र को हर्बटपुर कार्यालय से संचालित किया जाए और देहरादून जनपद की अन्य तहसील क्षेत्रों को देहरादून कार्यालय से संचालित किया जाए। मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को काफी सुविधा होगी।

विदित हो कि हर्बटपुर, विकासनगर में एक नया सैनिक कल्याण पुर्नवास कार्यालय खोला गया है और देहरादून के कचहरी परिसर में पहले से ही सैनिक कल्याण पुर्नवास कार्यालय है। हर्बटपुर में नये सैनिक कल्याण पुर्नवास कार्यालय में सहसपुर ब्लॉक के पूर्व सैनिक को जोड़ा गया है।

news