January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी (सातवीं पातशाही) देहरा खास में धन धन श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब जी का 370 वां आगमन प्रकाश पुरब बड़ी श्रधा व धूमधाम से मनाया गया

देहरादून

श्री गुरु हरिक्रिशन साहिब महाराज जी का 370वां आगमन प्रकाश पुरब गुरुद्वारा टी. एच. डी. सी. कालोनी, देहरा खास की संगत द्वारा बड़े धूमधाम व श्रधा से मनाया गया जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने हाजरी भरी*।

*इस पावन प्रकाश पुरब के अवसर पर सुबह 04.45 बजे से 09-30 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया जिसमें *सर्वप्रथम गुरबाणी का सिमरन, नितनेम, श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ व आसा दी वार व कीर्तन होया*।

*सर्वप्रथम श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी (स्त्री सत्संग) द्वारा शबद “आवहु सजणा हउ देखा दरसनु तेरा राम”*।। व शबद *”रामईआ हउ बारिक तेरा।।” गायन किया।*

*उपरांत गुरु घर के प्रसिद्ध रागी भाई जगमोहन सिंह जी व भाई जसवीर सिंह जी द्वारा शबद “मेरे लालन की सौभा सद नवतन मन रंगी सौभा “* का गायन कर संगतो को निहाल किया।

इस मौके पर गुरुद्वारा के *प्रधान एच0 एस0 कालड़ा * द्वारा श्री गुरु हरि क्रिशण साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया*श्री गुरु साहिब जी का अवतार 1656 में कीरतपुर साहिब में पिता श्री गुरु हरि राय साहिब जी व माता कृष्ण कौर के यहाँ हुआ था इनके बड़े भाई श्री गुरु राम राय जी थे*

*गुरु साहिब जी ने हमें सत्य, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया।*

*श्री गुरु साहिब जी का जीवन हमें सिखाता है कि समाज सेवा ही सच्ची भक्ति है। दूसरों की मदद करना, समानता का आदर करना और बिना किसी भेदभाव के सबकी सेवा करना ही मानवता का मूल उद्देश्य हैं।*

*गुरु साहिब जी ने दुःखीयो का दर्द भी मिटाया है*।

*दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अतुट प्रसाद व मिष्ठान वरताया गया।*

*इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य परवीन मल्होत्रा, कुलदीप सिंह, विजय खुराना, रंजीत कौर, सीमा कुकरेजा व हरजीत सिंह*आदि मौजूद रहे व पूरा पूरा सहयोग दिया*

news