देहरादून
गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी में खालसा साजना दिवस को मुख रखते हुए निशान साहिब की सेवा

देहरा खास की साध संगत द्वारा मिल जुलकर की गई उपरांत कीर्तन व अरदास हुई और गुरु का प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे , प्रधान – एच एस कालरा जी ने बताया कि कल दिनांक 13 अप्रैल 2025 को बड़े धूमधाम से गुरुद्वारा में खालसा साजना दिवस मनाया जाएगा

दीवान सुबह 4:45 से लेकर 10:00 बजे तक चलेगा जिसमें नितनेम, श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ, आसा दी वार आरती व कीर्तन होवेगा कीर्तन शहर के मशहूर रागी भाई करम सिंह जी व भाई जसवीर सिंह जी द्वारा कीता जावेगा। उपरांत अरदास होवेगी और गुरु का लंगर बांटा जाएगा ।

सारी संगत से विनती है कि कल श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज दसवाँ पातशाही द्वारा सजाया गया खालसा पंथ नूं खालसा साजना दिवस के रूप में मनाया जाएगा प्रधान जी द्वारा आज आई सभी संगत का धन्यवाद किया।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर