‘हर काम देश के नाम’
*क्लेमन्ट टाउन में नव-निर्मित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन – पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई दिशा*
देहरादून
पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया ने 15 जुलाई 2025 को क्लेमन्ट टाउन मिलिट्री स्टेशन में नवस्थापित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 14 इन्फैंट्री डिवीजन तथा लेफ्टिनेंट जनरल संजीव आनंद, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल (से.नि.) और बड़ी संख्या में सम्माननीय पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। यह पॉलीक्लिनिक तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों को समर्पित की गई है, जो सूर्या कमांड की पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सुविधा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाने की अपेक्षा है।

नव-निर्मित पॉलीक्लिनिक में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें अत्याधुनिक डेंटल चेयर, प्रयोगशाला सेवाएं, आपातकालीन अवधारण कक्ष, फिजियोथेरेपी अनुभाग, समुचित दवाओं से युक्त फार्मेसी और दो समर्पित चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। यह पॉलीक्लिनिक लगभग 7,000 ईसीएचएस लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है।
इस उद्घाटन समारोह में ब्रिगेडियर पी.जे. प्रभाकरण, स्टेशन कमांडर, क्लेमन्ट टाउन, ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह, कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून, मेजर जनरल मोहन असवाल (से.नि.), कर्नल अमित पंड्या (से.नि.), सेवारत अधिकारीगणऔर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिजन उपस्थित रहे, जो लंबे समय से इस सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे। उद्घाटन समारोह ने यह स्पष्ट रूप से दर्शाया कि भारतीय सेना न केवल वर्तमान में बल्कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी अपने सैनिकों के कल्याण हेतु पूर्णतः समर्पित है।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर