September 20, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का दसवां वृक्षारोपण अभियान श्री गणपति महोत्सव के अवसर पर सेलाकुई के गांव राजावाला (द्वितीय चरण) में संपन्न किया गया।


देहरादून

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का दसवां वृक्षारोपण अभियान श्री गणपति महोत्सव के अवसर पर सेलाकुई के गांव राजावाला (द्वितीय चरण) में संपन्न किया गया। इस अवसर पर गुलमोहर, नीम, बांस, पीपल, बरगद, चक्रेसिया, सिल्वर ओक इत्यादि के 70 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्री गार्ड्स भी लगाए गए पेड़ो की सुरक्षा हेतु लगाए गए।

 

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा लगातार मानसून सत्र के तीसरे माह में किया गया ये दसवां वृक्षारोपण अभियान है। राजावाला गांव के प्रधान श्री सुरेश द्वारा अत्यधिक सहयोग प्रदान किया गया। गांव के शमशान घाट के साथ नदी किनारे खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर वृक्ष लगाए गए।

सितंबर माह में बारिश की कमी के कारण वृक्षों को पनपने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा परंतु ग्राम प्रधान ने वर्षा ऋतु उपरांत लगाए गए पौधो में टैंकर की मदद से पानी डालने हेतु समिति को आश्वस्त किया।

 

ग्राम राजावाला भी इस बार समिति के दसवें वृक्षारोपण अभियान का गवाह बना, जहां समिति ने तन मन से 70 से अधिक वृक्षों का रोपण, ट्री गार्ड्स के सहित किया। श्री गणेश महोत्सव के चलते समिति के सदस्यो की संख्या कुछ कम रही परंतु हौसलों में कुछ भी कमी नहीं आई।

 

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर, उपाध्यक, रनदीप अहलूवालिया, अमरनाथ कुमार, शंभू शुक्ला, राजेश बाली, सुदीप ममगाई, भूमिका दुबे, आशिमा प्रधान, हृदय कपूर एवं राजावाला गांव के प्रधान श्री सुरेश जी उपस्थित रहे।

 

 


news