देहरादून
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 12वाँ वृक्षारोपण अभियान जिला कारागार, सुद्धोवाला देहरादून में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। जिला कारागार में सम्पन्न किया गया ये वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वितीय चरण का अभियान है। लगाए गए वृक्षों में आम, नीम, पिलखन, चंपा, बॉटलब्रश, कनेर, जामुन इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।
पूरे कार्य का संयोजन व विशेष सहयोग राम कपूर, संस्थापक एवं अध्यक्ष, क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी ने किया। संस्था का प्रत्येक सदस्य इस कार्य हेतु तन मन धन से पर्यावरण के संरक्षण हेतु समर्पित रहा। इस मानसून सत्र में अभी तक क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा 2000 से अधिक वृक्षों का रोपण किया जा चुका है।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक हरियाली फैलाने और वृक्ष लगाने का आह्वान किया और साथ ही समिति लगातार द्वारा किए जा वृक्षारोपण अभियानों की खूब सराहना की।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संयोजक नितिन कुमार, हर्षवर्धन जमलोकी, राजेश बाली, रविन्द्र सिंह खालसा, गगन चावला, दीपक सिंह, दिवाकर नैथानी, एडवोकेट दीपक कुमार, मंजुला रावत, सोनिया, सन्नी कुमार, प्रकाश गोदियाल, ऋषभ रावत, दीपक वासुदेव, शिवम, सुंदर, आर के जोशी तथा जेल प्रशासन से जेलर पवन कोठारी , डिप्टी जेलर विवेक शुक्ला, सब इंस्पेक्टर अरविंद रावत, मौजूद रहे।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर