January 2, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना की प्रकट


देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज बीते दिनों देहरादून सड़क हादसे में मृतकों के तीन परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और भगवान से दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।गौरतलब है कि बीते दिनों देहरादून सड़क हादसे में 06 लोगों मृत्यु हो गई थी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मृतक गुनीत जीएमएस रोड, देहरादून, नव्या गोयल आनंद चौक तिलक रोड, कामाक्षी कावली रोड देहरादून के परिवारजनों के आवास पहुंचकर गहरी शौक संवेदना प्रकट की।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


news