सामान हो गया था चोरी, डीएम से मिल सुनाई अपनी व्यथा
बोलाः विश्वास था, यहां से हो जाएगा मेरा समाधान
देहरादून
कन्तुर केरल निवासी मोहित महाजन, जिनका सहारनपुर से लक्सर आने के दौरान सामान चोरी हो गया था,जिसमें लेपटॉप, पैनकार्ड, एटीएम आदि सब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने डीएम ऑफिस भेजा। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बसंल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा घर पंहुचाने के के लिए सहायता का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने व्यक्ति की मदद के लिए टिकट की व्यवस्था कराई तथा कुछ धनराशि देते हुए व्यक्ति को उसके घर पंहुचाया जिस पर व्यक्ति ने डीएम एवं उनके स्टॉफ का धन्यवाद दिया।
—0—
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा व्यापार मंडल, होटल यूनियन, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
गौकशी की घटना में वाँछित गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1