September 19, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह-ग के रिक्त 637 पदों की भर्ती परिणामों की हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी।


*कृषि मंत्री गणेश जोशी ने माननीय उच्च न्यायालय का जताया आभार, मंत्री बोले शीघ्र जारी होगा भर्ती परिणाम।*

देहरादून

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की गई कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह-ग के रिक्त 637 पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतिम परिणामों पर लगी रोक पर अब माननीय उच्च न्यायालय द्वारा परिणाम जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बयान में कहा कि जुलाई माह में कृषि एवं उद्यान विभाग की समूह-ग रिक्त पदों पर की गई भर्ती परिणामों के संबंध में न्याय और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण में अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए न्याय संगत निर्णय कर माननीय उच्च न्यायालय में सरकार का पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती परिणामों को हरी झंडी दे दी गई है, और शीघ्र ही कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह-ग के रिक्त 637 पर्दों का परिणाम जारी किया जाएगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने माननीय उच्च न्यायालय का भी आभार व्यक्त किया।

 

*बॉक्स*

सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 03 के 354 पद, उद्यान पर्यवेक्षक 245 और सहायक उद्यान अधिकारी 38 कुल 637 नए अधिकारी कर्मचारी कृषि एवं उद्यान विभाग को मिलेंगे।


news

You may have missed