September 19, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आरआईएमसी के थिमैया हॉल में सिम्फनी बैंड का प्रदर्शन


‘हर काम देश के नाम’

 

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आरआईएमसी के थिमैया हॉल में सिम्फनी बैंड का प्रदर्शन

 

देहरादून

 

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, देहरादून के प्रमुख स्कूलों के 375 छात्रों के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) के थिमैया हॉल में एक शानदार सिम्फनी बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना और हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करना था। एपीएस बीरपुर, केवी बीरपुर, केवी अनारवाला, द दून स्कूल, वेल्हम बॉयज स्कूल, कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और आर्यन स्कूल सहित कई स्कूलों के छात्र इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरआरसी), कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) और बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) के बैंड ने मनमोहक प्रदर्शन किया। बैंड ने सैन्य साहस और जोश के साथ देशभक्ति और मार्शल धुनों से युवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए था। यह हमारे छात्रों के लिए हमारे सशस्त्र बलों की समृद्ध विरासत से जुड़ने और उनकी वीरता से प्रेरित होने का अवसर भी था। प्रदर्शनों ने बच्चों में कारगिल संघर्ष में लड़ने वाले बहादुर सैनिकों के लिए राष्ट्रीय गौरव और प्रशंसा की गहरी भावना पैदा की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


news