कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय मुद्दा बनाएगी। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस की ओर से सेबी प्रमुख से सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन परेशानी भाजपा को हो रही है।
रविवार को कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत में धस्माना ने सेबी प्रमुख से सवाल किया कि जब पूर्णकालिक सदस्य थीं तो आईपीई प्लस फंड में निवेश का खुलासा सेबी के सामने किया था। धस्माना ने हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सेवी प्रमुख से सवाल कर रही है, लेकिन उसका बचाव भाजपा प्रवक्ता, एनडीए सरकार के मंत्री कर रहे हैं, जिससे सारा खेल देश के लोग समझ रहे हैं।
More Stories
सीएम के निर्देशानुसार बड़ा मकसद लेकर चलें हैं सविन, प्राजेक्ट कुठालगेट में
इंजीनियरिंग कॉलेज में तय मानकों के अनुसार फैकल्टी की तैनाती की जाए: सीएम धामी
हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम