December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों पर उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर पत्थरबाजी की घटना को अजांम दिया

कोतवाली ऋषिकेश*

 

मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में दिनांक 28-12-2025 को ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों पर उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर पत्थरबाजी की घटना को अजांम दिया गया, ऐसे उकसाने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही ऐसे उपद्रवीयों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके द्वारा पत्थरबाजी की गई, ऐसे उपद्रवी जिनका वन विभाग की भूमि से कोई लेना देना नही व उक्त घटना में उनके द्वारा शामिल होकर लोगो को उकसाकर घटना करवाई गई, उन सभी को मौके पर ली गई फोटो,वीडियो तथा ड्रोन के माध्यम से ली गई कवरेज को देखकर चिह्नित किया जा रहा है, इस आशय से कुछ उपद्रवियों के फोटो,वीडियो प्रकाशित किया जा रहे है। उक्त उपद्रवीयों के सम्बंध में किसी को कोई जानकारी हो तो मो0 नम्बर 9411112815 पर तत्काल सूचना दे। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

news