April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

उ0प्र0 का शातिर एटीएम ठग आया दून पुलिस की गिरफ्त में।


देहरादून

उ0प्र0 का शातिर एटीएम ठग आया दून पुलिस की गिरफ्त में।

 

*ATM मशीन के कैस स्लॉट मे लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर धोखाधडी करने वाले शातिर ठग को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

 

*अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की जा रही लोहे की पत्तियाँ, धोखाधड़ी कर प्राप्त की गयी नगदी 22,000/- रु0 तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन हुआ बरामद ।*

 

*अभियुक्त से पूछताछ में उसके विरूद्ध रूड़की तथा गाजियाबाद में भी एटीएम ठगी के अभियोग पंजीकृत होना आया प्रकाश में*

 

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में की जा रही है जानकारी।*

 

*कोतवाली पटेलनगर*

 

दिनांक 13-01-2025 को वादी श्री सौरभ कन्नौजिया पुत्र श्री रामकरन कन्नौजिय निवासी भट्टा कालोनी तेलपुर चौक मेहुंवाला माफी थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि तेलपुर चौक मेहुंवाला स्थित हिटाची के ATM पर पैसे निकालने के दौरान उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया परन्तु एटीएम मशीन से पैसे बाहर नहीं निकले जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल बैक के टोल फ्री नम्बर पर दी गयी। तथा एटीएम मशीन को चैक करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM मशीन के कैस स्लॉट मे लोहे की पट्टी पर टेप लगाकर उनका पैसा होल्ड किया गया था। उक्त शितायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-26/2025 धारा 303(2)/62 BNS पंजीकृत किया गया।

 

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम की गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ की गयी तथा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरों को चैक करते हुये घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया। संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से मुखबीर तन्त्र को अवगत कराते हुये जानकारियाँ एकत्रित की गयी।

 

पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से घटना में शामिल अभियुक्त अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी E-1757 रामपार्क लोनी, थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टी स्टेट प्रेमनगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया, जिसकी तलाशी में उसके पास से 10 लोहे की पत्ती, एक पीला टेस्टर, 22,000/- रु0 नगदी व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-DL- 10 CD- 5089 (सैन्ट्रो कार) बरामद की गई।

 

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है तथा पिछले कुछ सालो से लोनी गाजियाबाद में रहता है। उसके द्वारा पूर्व में भी रूड़की तथा गाजियाबाद में एटीएम में पत्ती लगाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त दिनांक 12.01.2025 को अपने वाहन सेंट्रो वाहन से गाजियाबाद से देहरादून आया था तथा देहरादून में उसके द्वारा लालपुल, कांवली रोड व बल्लीवाला चौक के पास PNB बैंक के ATM से लोहे की पट्टी लगाकर लोगों से ठगी की गयी थी, जिसमें उसे 22,000/- रूपये मिले थे। उक्त स्थानों पर पैसे एटीएम से बाहर न आने पर सम्बन्धित व्यक्ति उसे एटीएम में खराबी समझकर चले गये थे, परन्तु तेलपुर चौक के पास हिटाची के एटीएम से पैसे न निकलने पर सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा बैक में कम्पलेन्ट कर दी थी, जिसके बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया था।

 

अभियुक्त की कुछ अन्य एटीएमों मे इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने तथा उसके बाद वापस गाजियाबाद भागने की योजना थी, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त-*

 

1- अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम, निवासी E-1757 रामपार्क लोनी, थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष ।

 

*बरामदगी*

1- लोहे की पत्ती-10

2- एक पीला टेस्टर

3- नगदी- 22,000/- रु0

4- घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0-DL 10 CD-5089 (सैन्ट्रो कार)

 

*पुलिस टीम-*

 

1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी

2- अ0उ0नि0 दिपेन्द्र सिह रावत

3- कानि0 अमित राणा

4- कानि0 पंकज रावत

The post उ0प्र0 का शातिर एटीएम ठग आया दून पुलिस की गिरफ्त में। appeared first on Punjab Times.


news

You may have missed