*उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात*
देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से आज उनके कैंप कार्यालय में उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को बताया कि उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को नो-वर्क नो-पे प्रकरण के आधार पर हटाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में गंभीर चिंता व्याप्त है। इस पर गंभीरता दिखाते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर ही एमडी उपनल तथा अपर सचिव सैनिक कल्याण को बुलाकर विस्तृत चर्चा की।
सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने मुद्दे के समाधान हेतु शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा और इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल, महामंत्री विनय प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर