‘हर काम देश के नाम’
*उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी द्वारा विकासनगर, देहरादून में नए सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन*
देहरादून

सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मेजर जनरल एमपीएस गिल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तराखंड सब एरिया ने आज गैर-सैनिक स्टेशन विकासनगर (फतेहपुर, हरबर्टपुर) में नव-निर्मित सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन किया। यह कैंटीन भवन रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ और इसे ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के साथ एकीकृत किया गया है, जिससे सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर मेजर जनरल गिल ने कहा, “उत्तराखंड सब एरिया हमेशा से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित रहा है। यह उपलब्धि भारतीय सेना के उस संकल्प को सुदृढ़ करती है जिसके तहत हम देश के हर कोने में अपने पूर्व सैनिकों तक पहुंचना चाहते हैं।”
उन्होंने यह भी साझा किया कि सेना का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाना है ताकि अंतिम लाभार्थी तक सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। विकासनगर में निर्मित यह आधुनिक सीएसडी कैंटीन क्षेत्र के 1525 सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया, जो भारतीय सेना और उसके विस्तारित परिवार के बीच गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राम सिंह थापा, स्टेशन कमांडर देहरादून एवं देहरादून सब एरिया के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह विकास कार्य भारतीय सेना की अपने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की सक्रिय सोच का प्रतीक है, जो यह सुनिश्चित करता है कि उनके बलिदानों को सदैव सम्मान और स्मरण प्राप्त हो।
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर