April 18, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड पुलिस परिवार में शामिल होने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करती दून पुलिस

उत्तराखंड पुलिस परिवार में शामिल होने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करती दून पुलिस

देहरादून

*शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे युवाओं का दून पुलिस द्वारा लगातार बढ़ाया जा रहा मनोबल*

 

*शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं भी युवाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए किया जा रहा प्रेरित*

 

दिनांक: 03-03-2025 से पुलिस लाइन देहरादून में आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/ आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परिक्षा प्रारंभ हुई। दिनांक: 03-03-25 से दिनांक: 21-03-25 तक आयोजित होने वाली उक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 7000 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

 

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दून पुलिस द्वारा लगातार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है, स्वयं एसएसपी देहरादून भी नियमित रूप से अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहे है।

 

दिनाँक 03 मार्च से प्रारंभ हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुरुआती 04 दिनों में 2000 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु बुलाया गया था, जिनमे से 1346 अभ्यर्थी शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित हुए, उपस्थित अभ्यर्थियों में से 950 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।

news