December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

उजड़े/पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कैंट विधायका सविता कपूर ने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से विशेष मुलाकात की

*उजड़े/पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कैंट विधायका सविता कपूर ने प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से विशेष मुलाकात की*

देहरादून….. कैंट विधायका श्रीमती सविता कपूर ने मुख्य मंत्री से मुलाकात कर उजड़े/पीड़ित व्यापारियों की दुकानों के लिये जमीन आवंटन कराने के लिए निवेदन किया

साथ ही साथ संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर के उच्चीकरण के लिए भी बात रखी

मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ण विश्वाश के साथ संबंधित अधिकारियों को शीघ्र करवाई करने के आदेश दिए

आप को बताते चले कि थोड़े समय पहले ही व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहन सिंह खालसा के नेतृत्व में उजड़े/पीड़ित व्यापारियों ने कैंट विधायका श्रीमती सविता कपूर से मिलकर अपनी दुकानों के लिये जमीन की मांग की थी

news