December 31, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

इंजीनियर रेजिमेंट डायमंड जुबली व्हाइट वॉटर राफ्टिंग अभियान को जीओसी, गोल्डन की डिवीजन ने दिखाई हरी झंडी

‘हर काम देश के नाम’

 

*इंजीनियर रेजिमेंट डायमंड जुबली व्हाइट वॉटर राफ्टिंग अभियान को जीओसी, गोल्डन की डिवीजन ने दिखाई हरी झंडी*

 

देहरादून

 

राष्ट्र की सेवा में शानदार साठ वर्षों की यात्रा की स्मृति में, भारतीय सेना की गोल्डन की डिवीजन की इंजीनियर रेजिमेंट द्वारा 22 सितंबर 2025 को एक भव्य समारोह में क्लेमेंट टाउन, देहरादून से रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक की व्हाइट वॉटर राफ्टिंग अभियान की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई। यह अभियान 26 सितम्बर 2025 को रुद्रप्रयाग से आरंभ होकर 30 सितम्बर 2025 को ऋषिकेश में संपन्न होगा।

इस अभियान को मेजर जनरल नवीन महाजन, सेना पदक, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, गोल्डन की डिवीजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोल्डन की डिवीजन की इंजीनियर रेजिमेंट के 15 साहसी सैपर्स की टीम जो रेजिमेंट की साहसिक परंपरा, दृढ़ता और टीम भावना का प्रतीक है, गंगा की चुनौतीपूर्ण रैपिड्स का सामना करने के लिए निकली है।

अभियान के दौरान प्रतिभागी गंगा के कठिन मार्गों को पार करेंगे और तेज बहाव व ऊंचा लहरों का सामना करेंगे। यह यात्रा अनुशासन, नवाचार और साहस जैसे मूल्यों को आगे बढ़ाती है, जो सैपर भावना की पहचान है। यह रेजिमेंट के युद्ध अभियंत्रण, आपदा राहत और राष्ट्र निर्माण में विविध और दुर्गम क्षेत्रों में किए गए अतुलनीय योगदान को भी श्रद्धांजलि है।

 

यह पहल रेजिमेंट की साहसिक खेलों की समृद्ध परंपरा और साथ ही सौहार्द, नेतृत्व एवं मानसिक दृढ़ता को प्रोत्साहित करने की भूमिका को दर्शाता है। साथ ही, यह युवाओं को सेवा, एकता और धैर्य जैसे मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है, जो सदैव इंजीनियर कोर की पहचान रहे हैं।

 

डायमंड जुबली व्हाइट वॉटर राफ्टिंग अभियान न केवल रेजिमेंट के गौरवशाली अतीत का उदाहरण है, बल्कि राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि भी है।

 

 

 

 

 

 

 

news