January 1, 2026

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

आभूषणों तथा नगदी के साथ महिला व उसके 03 वर्षीय पुत्र को बहला- फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

 

*अभियुक्त के कब्जे से अपहृत महिला, उसके मासूम बच्चे तथा महिला द्वारा अपने साथ ले जाई गई ज्वैलरी व नगदी को पुलिस ने किया बरामद*

 

*घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश*

 

*थाना सेलाकुई*

 

सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सेलाकुई पर आकर लिखित तहरीर दी की अब्बू साले उर्फ तालिब नाम के व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया तथा उनकी पत्नी घर से उनके 03 साल के बेटे तथा ज्वैलरी व नगदी को भी साथ लेकर गई है। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0स0: 101/25 धारा 140(3) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपहृता व वादी के पुत्र की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर अभियुक्त के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त एसओजी टीम की सहायता से अभियुक्त के मोबाइल नम्बर तथा सभी सोशल मीडिया एकांउट की सर्विलांस के माध्यम से मानीटरिंग की गई, जिससे पुलिस टीम को अभियुक्त के रूडकी हरिद्वार में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को जनपद हरिद्वार रवाना किया गया।

 

टीम द्वारा हरिद्वार में अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त अब्बू साले उर्फ तालिब पुत्र मो0 मुमताज निवासी ग्राम साकीन करिआर थाना डगरवा जिला पूर्णिया बिहार, हाल- बिकानेर वाली गली सेलाकुई देहरादून को ग्राम सुनहरा, थाना गंगनहर, रुडकी, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अपहृता, उसके 03 वर्षीय पुत्र तथा महिला द्वारा अपने साथ ले जाई गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद हुई।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

अब्बू साले उर्फ तालिब पुत्र मो0 मुमताज निवासी ग्राम- साकीन करिआर, थाना डगरवा, जिला पूर्णिया बिहार, हाल-बिकानेर वाली गली, सेलाकुई, देहरादून

 

*पुलिस टीम :-*

 

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई

2- अ०उ०ऩि० कृपाल सिंह

3- का० प्रवीण

 

*एसओजी टीम :-*

 

1- का० आशीष

2- का० जितेन्द्र

news