April 23, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

आईटीआई को जाने वाले पुल पर खड़ी युवती ने अचानक लगा दी छलांग

आईटीआई को जाने वाले पुल पर खड़ी युवती ने अचानक लगा दी छलांग


जानकारी के अनुसार, दोपहर में लोगों ने देखा कि एक युवती सुभाष नगर से आईटीआई को जाने वाले पुल पर खड़ी है। इस दौरान उसने अचानक से छलांग लगा दी। प्रत्यक्ष दर्शयों के अनुसार करीब 100 मीटर बहते हुए देखा। उन्होंने तुंरत इसकी सूचना एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस को दी। टीम मौक पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया।


news