अंतिम व्यक्ति को रिलिफ पहुंचाए बिना चैन से नहीं बैठेगा जिला प्रशासन:
कंडियाना वासियों का होगा विस्थापन डीएम ने गठित की समिति
कंडियाना वासियों ने किया विस्थापन का अनुरोध डीएम ने विस्थापन प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश
राशन कार्ड में नाम न चढ़ने की मिली शिकायत डीएम ने लगवाया कंडियाना में कैंप; कल लगेगा कैंप
दुर्गम रास्ते व विकट पैदल मार्ग से प्रशासनिक अमले संग प्रभावितों के बीच भीतरली, कंडियाना पंहुचे डीएम सविन बंसल
क्षेत्र में ही कैंप कर प्रभावितों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे विभागों के अधिकारी, कार्मिक,
भवन,भू-कटाव, फसल क्षति, सिंचाई नहर का आकलन कार्यवाही को-ऑर्डिनेट कर आख्या प्रस्तुत करने के तहसीलदार सदर को निर्देश
कृषि, उद्यान, पशुपालन, पीडब्लूडी, आज ही प्रस्तुत करें क्षति आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत कर आज ही मुआवजा वितरण के निर्देश
आपदाग्रस्त क्षेत्र भीतरली कंडियाना प्रशासनिक अमले संग पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल
ग्रामीणों की सड़क को लेकर समस्या शिकायतें; डीएम ने मांगी रिपोर्ट
More Stories
सर्व धर्म पूजा के साथ एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 का शुभारंभ
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बनाई अपने पिता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल जी की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस के रूप में
प्रशासन गांव की ओरः न्याय पंचायत रानीपोखरी-भोगपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर