April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

सफलता के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य मंत्री धामी को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाज़ार देहरादून की प्रबंध समिति ने सम्मानित कर दी बधाईयां

सफलता के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य मंत्री धामी को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाज़ार देहरादून की प्रबंध समिति ने सम्मानित कर दी बधाईयां

देहरादून

श्री पुष्कर सिंह धामी जी को  गुरु सिंह सभा ने दी बधाई: सफल 3 साल का कार्यालय पूर्ण होने पर .गरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाज़ार देहरादून की प्रबंध समिति द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  से सुबह आवास पर भेंट कर उनके कार्यकाल के तीन साल सफलतापूर्ण पूर्ण होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी॥

 

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध समिति के महासचिव स. गुलज़ार सिंह जी ने मुख्यमंत्री जी को उनके कार्यकाल के तीन साल पूर्ण होने पार बधाई दी। साथ ही आने वाले दो वर्षों में इसी तरह विकास की गति को बनाए रखने हेतु गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व सारे सिख समाज के पूर्ण सहयोग का वादा किया। मुख्यमंत्री आवास पर हुई एस भेंट वार्ता में मुख्यमंत्री जी को पुस्तक भेंट की गई, इस वार्ता में मौजूद श्री विश्वास डाबर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड सरकार, स. चरणजीत सिंह उपाध्याय श्री गुरु सिंह सभा ज्ञानी शमशेर सिंह हैंड ग्रंथि व सरदार दविंदर सिंह भसीन अधिवक्ता मौजूद थे

news

You may have missed