April 20, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

श्री केदारनाथ मंदिर प्रांगण में लगी एलसीडी टीवी

श्री केदारनाथ मंदिर प्रांगण में लगी एलसीडी टीवी


रुद्रप्रयाग

 

11 वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ में दर्शन को देश- दुनियां से पहुँच रहे श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का वर्णन अब मंदिर प्रांगण में भी होगें। जिला प्रशासन की पहल पर जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से केदारपुरी सहित केदारनाथ यात्रा मार्ग में एलसीडी टीवी लगवाए जा हैं। इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में 10×20 फीट का बड़ा एलसीडी टीवी लगाया गया है। बाबा केदारनाथ के दर्शनों का इंतजार कर रहे एवं मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं को एलसीडी टीवी पर भगवान शिव की कथाएं एवं महिमाओं का दर्शन होगा। इसके अलावा टीवी पर स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी गाइडलाइंस भी प्रसारित की जाएंगी। इसी प्रकार एक बड़ी टीवी सोनप्रयाग में लगवाया जा रहा है। इससे पहले आस्था पथ पर 55 इंच के 10 एलसीडी टीवी आस्था पथ पर लगाए जा चुके हैं।

 

 


news