लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्णानंद घाट जानकी झूला पुल पर महिलाओं द्वारा आयोजित संध्याकालीन विश्व प्रसिद्ध महिला गंगा आरती के दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी द्वारा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। गंगा आरती में शामिल हुए देश-विदेश की श्रद्धालुओं ने सत्यनिष्ठा एवम एकता से काम करने की शपथ ली।
हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसा खजाना है जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए। यह हमारे देश की ताकत और गौरव है। आज भी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना आवश्यक है ताकि हम मिलकर चुनौतियों का सामना कर सकें और देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचा सकें।
आशा डंग ने कहा कि राष्ट्रीय एकता एक ऐसा स्तंभ है जो भारत को मजबूत बनाए रखता है। भारत की संस्कृति और इतिहास से प्रेरणा लेते हुए, हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस एकता का सम्मान करें और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने जारी किये आदेश।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।