April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

मौनी अमावस्या में हरिद्वार में भारी संख्‍या श्रद्धालु स्‍नान के लिए पहुंचे,भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

मौनी अमावस्या में हरिद्वार में भारी संख्‍या श्रद्धालु स्‍नान के लिए पहुंचे,भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित


यातायात प्लान के तहत हरकी पैड़ी के चारों तरफ का यात्री बाहुल्य क्षेत्र यानि चंडी चौक से वाल्मीकि चौक व शिवमूर्ति चौक और हरकी पैड़ी तक जीरो जोन है। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी के बीच भी जीरो जोन है। जीरो जोन में केवल पैदल यात्री ही चलेंगे। मंगलवार की रात से बुधवार की रात स्नान समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया है।

  • एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू में खड़े होंगे।
  • यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों को मंगलौर से लक्सर होते हुए कनखल लाकर बैरागी कैम्प पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
  • पंजाब व हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु भगवानपुर से बिझौली व नगला इमरती होते हुए बहादराबाद बाईपास से हरिद्वार पहुंचेंगे और अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू पर खड़े होंगे।
  • वाहनों का दबाव बढ़ता है तो सभी वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
  • इसी तरह नजीबाबाद की ओर से आने वाले छोटे वाहन भी दीनदयाल, पंतद्वीप व चमकादड़ टापू पर खड़े कराए जाएंगे।


news

You may have missed