April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

पुलिस कप्तान ने किया कोतवाली डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस कप्तान ने किया कोतवाली डोईवाला का आकस्मिक निरीक्षण

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने डोईवाला कोतवाली का आकसिम्क निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित कई अन्य दिशा निर्देश दिये।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा कोतवाली डोईवाला का आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन कर सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यो केे संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे सभी कार्यो को अघावधिक रखने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर में खडे लावारितध्माल मुकदमाती वाहनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी द्वारा उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानो को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये गये तथा आमजन व व्यापारी वर्ग को भी सीसीटीवी कैमरो की महत्वता से अवगत कराते हुए उन्हें भी अपने सस्थानोंध्घरो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु अवगत कराया गया। थाना परिसर में अधिकारीध्कर्मचारियों के लिए बनी बैरकों, आवासो तथा भोजनालय के निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा उनके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गए, साथ ही प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को सप्ताह में कम से कम एक बार थाना परिसर व थाने में रखे शस्त्रों की सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियोंध्गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए अराजक तत्वों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

news

You may have missed