Pilibhit Car Accident उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में एक भीषण कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों में चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में हुई कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। ये सभी पीलीभीत के चंदोई गांव में दावत से लौट रहे थे। हादसे ने मुस्लिम परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। पांचों घरों में शव पहुंचने के बाद कोहराम मचा हुआ है।
जमौर निवासी मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद की लड़की हुस्ना बी का चार दिसंबर को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर के साथ निकाह हुआ था। गुरूवार को मंजूर अहमद स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत गए थे, जहां अनवर ने दावत रखी थी।
दावत खत्म होने के बाद रस्म के अनुसार मंजूर अहमद अपनी बेटी को लेकर स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ घर लौट रहे थे, जिस वाहन में मंजूर अहमद बैठे थे, उसमें उनके अलावा नौ लोग और थे। न्यूरिया के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनका वाहन सड़क पर पलटने के बाद पेड़ से जा टकराया।
रईश अहमद, अमजदी उर्फ शहनाज बरेली व अहमद रजा, जाफरी पीलीभीत अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पर खटीमा अस्पताल से तीन निजी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और पांचों शवों को उनके घर पहुंचाया।
वहीं, पांचों मृतकों के शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बेटी की शादी होने पर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरूवार रात हुए हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
More Stories
डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्याे मे बाधा उत्पन्न करने वाले फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया।
कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा करते कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी