April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

नशा तस्करों पर दून पुलिस का बड़ा प्रहार

नशा तस्करों पर दून पुलिस का बड़ा प्रहार


 

देहरादून

*नशा तस्करों पर दून पुलिस का बड़ा प्रहार*

 

*01 kg 780 ग्राम अवैध चरस तथा 10 पेटी अवैध शराब के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त पहाड़ी जनपदों से अवैध चरस खरीदकर लाया था देहरादून*

 

*प्रेम नगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र थे अभियुक्त के टारगेट*

 

*1- थाना प्रेमनगर*

 

आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसी क्रम में आज दिनांक 09/01/2025 को प्रेमनगर पुलिस को एएनटीएफ के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत टी स्टेट रोड़ पर बुलबुल चौक के पास एक व्यक्ति चरस लेकर बेचने जा रहा है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्ति द्वारा मोरी सांकरी उत्तरकाशी के एक चरस तस्कर से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की गई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा कुछ नशा तस्करों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में धारा 8/20/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

*नाम पता अभियुक्त*

सत्यकांत गौरव पुत्र स्वर्गीय श्री वीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम कीटगंज प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल पता स्मिथ नगर थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष

 

*बरामदगी*

*1- 01 kg 780 gm मादक पदार्थ चरस कीमती करीब 3,50,000 रुपए*

 

*पुलिस टीम*

01- उ0नि0 श्री प्रवीण सैनी

02- कानि0 1687 मनोज कुमार

03- कानि0 646 प्रवीण कुमार

थाना प्रेम नगर देहरादून

 

*टीम एएनटीएफ*

1- उप.नि. दीपक मैठानी

2- कांस्टेबल मनोज कुमार

3-कांस्टेबल प्रदीप कुमार

4- कांस्टेबल मोहित कुमार

 

*2- कोतवाली ऋषिकेश*

 

*10 पेटी अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

 

आज दिनांक 09.01.2025 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा गोविन्दनगर झुग्गी झोपड़ी बन्द गोदाम ऋषिकेश से 01 अभियुक्त को 10 पेटी अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- दिनेश उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपड़ी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष

 

*बरामदगी*

 

1- *05 गत्ते की पेटी के अन्दर (240 पव्वे Mc Dowells no-1 Whisky)*

2- *03 गत्ते की पेटी के अन्दर (144 पव्वे) अग्रेजी शराब Imperial blue Whisky)*

3- *02 गत्ते की पेटी के अन्दर (96 पव्वे अग्रेजी शराब Mc Dowells NO-1 Rum)*

 

*पुलिस टीम*

*1-कानि0 सोहन सिहं*

*2- कानि0 पूरन जोशी*


news

You may have missed