November 14, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन पर आज उपजिलाधिकारी सदर ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।


विगत दिनों से जिलाधिकारी को प्राप्त हो रही थी, मण्डी परिषद कार्यालय की शिकायत।

औचक निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को मिला 19 कार्मिक अनुपस्थित।

10:15 बजे तक एक ही कर्मचारी कार्यालय में थे उपस्थित।

अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने हेतु डीएम को पत्रावली अग्रसारित।

डीएम का कड़ी निर्देश लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध निरंतर होगी कार्रवाई।

जनमानस को तत्परता से सेवा न देने वाले कार्मिकों पर रहेगी कड़ी निगरानी : डीएम।

देहरादून………. जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के दिशा निर्देशन के अनुपालन में आज उपजिलाधिकारी सदर ने शहर में अवस्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रातः 10:15 बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए, जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने हेतु उपजिलाधिकारी हर गिरी ने पत्रावली बनाकर, जिलाधिकारी को प्रेषित किया।

जिलाधिकारी को आये दिन कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी के चलते कार्यालय में हो रहे थे,जनमानस परेशान।

जिलाधिकारी के जनपद में अवस्थित कार्यालय में तैनातअधिकारी/कर्मचारियों को कड़ी दो टूक कार्यालयों में जनमानस नहीं होनी चाहिए परेशान, शिकायत मिलने पर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई।

 

 


news

You may have missed