April 24, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डाे का नवीन परीसीमन के सम्बन्ध मे दावे / आपत्तियों के की सुनवाई की गई।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डाे का नवीन परीसीमन के सम्बन्ध मे दावे / आपत्तियों के की सुनवाई की गई।


देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्डाे का नवीन परीसीमन के सम्बन्ध मे दावे / आपत्तियों के की सुनवाई की गई। जनपद की विधानसभा, मसूरी, राजपुर, रायपुर, कैन्ट, धर्मपुर, डोईवाला, अन्तर्गत नगर निगम देहरादून के वार्डाें का परीसीमन के सम्बन्ध में प्रकाशित सूचनाओं के क्रम में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की गई। नगर निगम के परीसमन के सम्बन्ध में लगभग 150 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिनपर सुनवाई की गई। माननीय विधायक कैन्ट सविता कपूर, राजपुर विधायक खजानदास, पूर्व विधायक राजकुमार, सहित निर्वतमान पार्षद एवं सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों द्वारा परीसीमन के सम्बन्ध में आपत्ति रखी गईं।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित नगर निगम के कार्मिक उपस्थित रहे।

 


news