April 19, 2025

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम


देहरादून

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का डीएम एवं एसएसपी दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कोतवाली देहरादून में शुभारंभ करेंगे। इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आईएसबीटी पर किये जा रहे पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

 

डीएम सविन बसंल ने महिला, बुजुर्ग एवं व्यापरियों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम स्थापित करने हेतु पुलिस को धनराशि जारी की गई थी। वहीं आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य गतिमान है जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं, जिनका डीएम एवं एसएसपी निरीक्षण करेंगे।

 

—-0—-

 


news

You may have missed