‘हर काम देश के नाम’
गरुड़ गनर्स द्वारा रायवाला में ईएसएम रैली का आयोजन
देहरादून
गरुड़ गनर्स ने आज रायवाला में एक पूर्व सैनिक (ईएसएम) रैली का आयोजन किया, जिसमें 850 से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और परिजनों (एनओके) ने भाग लिया। रैली ने पूर्व सैनिकों से संबंधों को मजबूत करने, उनकी तकलीफों को दूर करने और सहायता करने के लिए उन लोगों को मंच प्रदान किया जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है।
रैली की अध्यक्षता मेजर जनरल आर प्रेम राज, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), उत्तराखंड सब एरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में की। उन्होंने पूर्व सैनिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से कई प्रमुख कल्याणकारी पहलों पर प्रकाश डाला। जीओसी ने रूड़की और हलद्वानी में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) सुविधाओं के चल रहे उन्नयन के बारे में बताया जिसमें बेहतर सेवा के लिए विस्तारित चिकित्सा संसाधनों पर जोर दिया गया है। उन्होंने ईएसएम तक पहुंच को आसान बनाने के लिए पूरे उत्तराखंड में सीएसडी कैंटीनों में उत्पाद की उपलब्धता बढ़ाने और नए एक्सटेंशन काउंटर खोलने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने दिग्गजों से निर्बाध डिजिटल पेंशन प्रबंधन के लिए “स्पर्श” (पेंशन प्रशासन प्रणाली – रक्षा) प्लेटफॉर्म को अपनाने का आग्रह किया और डिजिटल युग में साइबर और वित्तीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित किया। अपने संबोधन में, जीओसी ने दिग्गजों को भारत की प्रगति में उनकी स्थायी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, राष्ट्र-निर्माण प्रयासों में योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
रायवाला मिलिट्री स्टेशन, रेजिमेंटल सेंटर, विभिन्न सैन्य इकाइयों/सेवाओं के रिकॉर्ड, जिला सैनिक बोर्ड, बैंक, नागरिक प्रशासनिक विभाग और पीसीडीए पेंशन, इलाहाबाद से स्पर्श सेल के प्रतिनिधि, सैन्य अस्पताल रूड़की और स्थानीय सिविल अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ इस रैली का भाग थे। इन टीमों ने पूर्व सैनिकों की जरूरतों को संबोधित करने, स्वास्थ्य, वित्तीय और प्रशासनिक मामलों पर परामर्श और सहायता करने, उनके लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और त्वरित, सकारात्मक समाधान सुनिश्चित करने के लिए भरपूर प्रयास किया।
गरुड़ गनर्स और रायवाला मिलिट्री स्टेशन उठाए गए मुद्दों पर प्रभावी अनुवर्ती कार्रवाई और समाधान सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और संबंधित कल्याण संगठनों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। ईएसएम रैली अपने सेवानिवृत सैनिकों के बलिदानों का सम्मान करने के साथ उनकी भलाई सुनिश्चित करने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।
More Stories
पल्टन बाजार से धामावाला तक पूर्व अधिष्ठापित स्ट्रीट लाईट के पोलों तथा अन्य विभागीय पोलो पर स्थापित होगें सीसीटीवी कैमरै, डीएम सविन बंसल ने जारी किये आदेश।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूनानक जी की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।