November 14, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

एनसीसी कैडेट्स की रायवाला गनर्स के साथ गंगा नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग कोर्स


‘हर काम देश के नाम’

 

एनसीसी कैडेट्स की रायवाला गनर्स के साथ गंगा नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग कोर्स

गंगा नदी पर एक रोमांचकारी साहसिक कार्य को अंजाम दे रहे हैं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी क्षेत्र के 100 कैडेट, जिनमें 40 लड़किया और 60 कैडेट है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने रायवाला गनर्स के नेतृत्व में रोमांचकारी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग कोर्स में भाग लिया। 23 सितंबर से 16 नवंबर तक चार बैच में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम रायवाला में आर्मी एडवेंचर नोड के तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें कैडेटों को भारत की सबसे बड़ी नदियों में से एक के तेज बहाव और ताकत को अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान किया गया।

 

साहस, नेतृत्व और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया ये व्हाइट वॉटर राफ्टिंग कोर्स, एनसीसी के कैडेटों के बीच कौशल और शारीरिक सहनशक्ति को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। आर्मी एडवेंचर नोड के प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा निर्देशित, कैडेटों ने न केवल जल सुरक्षा और राफ्टिंग तकनीकों के बारे में सीखा, बल्कि चुनौतियों से निपटने के दौरान समन्वय, फुर्ती और आपसी सामंजस्य के महत्व को भी अनुभव किया।

 

कैडेटों के साथ आए अधिकारी ने इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “गंगा पर यह राफ्टिंग कोर्स न केवल शारीरिक शक्ति बनाता है बल्कि हमारे कैडेटों में मानसिक दृढ़ता और टीम वर्क कौशल भी पैदा करता है। ये गुण भविष्य के नेताओं को सक्षम बनाने के लिए अमूल्य है। हम रायवाला गनर्स और आर्मी एडवेंचर नोड द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए आभारी हैं।”

 

 

 

 

 

 

 

 


news

You may have missed