November 16, 2024

Karm Ka Siddhant

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन ? नहीं मिला तो ये हो सकते हैं नए मुख्य सचिव


मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इस बीच सियासी हलकों से लेकर सत्ता गलियारों में रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं गरम हैं।

हालांकि, यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।

यदि उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिलता तो वरिष्ठता सूची के हिसाब से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उनकी जगह लेंगे, लेकिन सेवा विस्तार मिलने के बाद बर्द्धन सीएस की कुर्सी से अभी दूर हैं। हालांकि, 30 सितंबर को राधा रतूड़ी को मिला छह महीने का सेवा विस्तार खत्म हो रहा, लेकिन उन्हें फिर से सेवा विस्तार देने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सत्तारूढ़ दल से लेकर सचिवालय के भीतर यही बातें हो रही कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है।

सीएम ने अभी नहीं खोले पत्ते


news

You may have missed